Print this page
Wednesday, 14 December 2022 20:16

 करीम सिटी कॉलेज में "इग्नू" का इंडक्शन

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में "इग्नू" का इंडक्शन

जमशेदपुर 11 दिसंबर 2022


"इग्नू" इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर (32024) में उन विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित हुई जिन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर तथा विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जुलाई सत्र 2022 में नामांकन कराया है। यह आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में अपराहन 3:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें डेेढ सौ से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और इग्नू में यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। पाठ्यक्रमों, नामांकन, पंजीयन, परीक्षा तथा अन्य आवश्यक नियम-नियमावली की जानकारी दी। उन्होंने "इग्नू" की शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। आज पूरी दुनिया में विद्यार्थियों की एक बड़ी संख्या इस राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से लाभान्वित हो रहे हैं जिन में आप भी शामिल है और हम सभी आपके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और सहयोग के लिए वचनबद्ध हैं।

डॉ कौसर तस्नीम ने भी सभा को संबोधित किया और असाइनमेंट से संबंधित संतोषप्रद जानकारियां उपलब्ध कराईं। डॉ बसूधरा राय ने ऑनलाइन काउंसिल की जानकारी दी तथा प्रो ए के दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज की इस इंडक्शन मीटिंग की व्यवस्था में ऑफिस असिस्टेंट मिस्टर जमशेद तथा जावेद अहमद का विशेष योगदान रहा।

 

Read 1193 times